श्रवणबाधित वं मुखबधिर बच्चों से मजदूरी जैसा काम करवाए जाने का वीडियो वायरल…

सूरजपुर। जिले के बिश्रामपुर स्थित ज्ञानोदय श्रवणबाधित एवं मुखबधिर आवासीय विद्यालय का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिव्यांग श्रवणबाधित व मुखबधिर बच्चों को मजदूरों की तरह भारी-भरकम काम करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय जनों में रोष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस संस्थान का संचालन विजय राज अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है। बच्चों से इस तरह के शारीरिक श्रम कराना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि नियमों के भी पूरी तरह विरुद्ध है। सवाल उठ रहे हैं कि जहां ऐसे बच्चों को विशेष देखभाल और संरक्षण दिया जाना चाहिए, वहीं उन्हें श्रमिकों की तरह काम कराना कहां तक उचित है।

वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग उठाई है।

कुछ दिनों पहले ही सूरजपुर जिले के करीब 30 से 32 शिक्षा संस्थानों की मान्यता जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रद्द की गई थी, बावजूद इसके शिक्षा संस्थानों में बच्चों के साथ लापरवाही और अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

इस पूरे मामले ने अब राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है, क्योंकि घटना महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह जिले से सामने आई है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि मंत्री इस मामले पर क्या संज्ञान लेती हैं और संबंधित विभाग व अधिकारियों को क्या कार्रवाई करने के निर्देश देती हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!