सरेराह महिलाओ से पर्स लूट पाट की वारदातें अंजाम देने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार,

सरगुजा पुलिस की एक्टिव व फ्रेंडली पुलिसिंग तब्दील हुई सफलता में…

कई गंभीर प्रकरण दर्ज है आरोपीतो के विरुद्ध, आदतन अपराधी कि शिनाख्त हुई सीसीटीवी फूटेज से घेराबंदी कर

गिरफ्तार, वारदातों में प्रयुक्त वाहन, लुटे गए पर्स दस्तावेज चाभी व कपड़े हुएं बरामद

 

सरगुजा,अम्बिकापुर 22 मई । फिल्मी अंदाज में बीते कुछ दिनों पहले महिलाओं के हाथों से पर्स व सामान कि लूटपाट मोटरसाइकिल पर सवार होकर करते ही फरार होने से जुड़ी लगातार अम्बिकापुर शहर के अलग अलग स्थानों पर होने व उसकी रिपोर्ट दर्ज होते ही मामले की तफ्तीश में सरगुजा पुलिस रेंज आईजी आईपीएस रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता के नेतृत्व में एएसपी सरगुजा विवेक शुक्ला व सीएसपी।

अम्बिकापुर आईपीएस स्मृतिक राजनाला द्वारा संयुक्त पुलिस टीम को मामलों पर घटनास्थल मुआयना, सीसीटीवी कैमरे से फूटेज की बारीकी से जांच व संभावित आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय सूचना तंत्र में शामिल मुखबिरों द्वारा पड़ताल करने पर आदतन अपराधी गांधीनगर निवासी सुमित उर्फ़ राहुल लकड़ा व सह आरोपीत अजय चेरवा द्वारा घटनाओं को अंजाम देने में संलिप्त मिलने पर सरगुजा पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने के साथ साथ वारदातों में प्रयुक्त वाहन, लुटे गए पर्स दस्तावेज चाभी व कपड़े सहित अन्य सामग्री बरामद किया है। बहरहाल सरगुजा पुलिस कि हाजिर जवाब कार्यशैली से ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप तो आमजन में पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षित होने का एहसास व इसे बरकरार रखने में चुनौतियों पर खरा उतरने पर जनचर्चा में सराहना व प्रशंसा जानकारी से रूबरू होकर शहरवासियों द्वारा किया जा रहा है।

इन स्थानों पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूटपाट कि वारदात अंजाम देकर हो जातें थे फरार…….

मामले पर सामने आई जानकारी अनुसार बीते दिनों तुर्रापानी गांधीनगर कि रहने वाली प्रार्थिया सावित्री सिंह ने गांधीनगर पुलिस थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पांच मई 2023 की दोपहर में तुर्रापानी स्थित अपने रूम से डेयरी फार्म रोड गांधीनगर होते हुए पैदल बस पकड़ने जाने के दरम्यान एक अज्ञात मोटर सायकल चालक द्वारा तेजी से आकर उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया।

जिसमें नगदी रकम सहित अन्य दस्तावेज व चाभी रखे होने का उल्लेख रिपोर्ट में दर्ज कराया, वहीं दूसरी घटना लक्ष्मीपुर की रहने वाली पीड़िता शारदा देवी ने मणिपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि नौ मई 2023 की रात में अपनी बेटी के साथ स्कुटी से घर वापस लौटने के दरम्यान रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से तेजी से पहुंचकर हाथ से पर्स व मोबाइल छीनकर साडबार बेरियर की तरफ से फरार हो गया है, तीसरी वारदात बरेजपारा कि प्रार्थिया रंजिता सोनी ने थाना कोतवाली अम्बिकापुर में दस मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 मई की शाम के दरम्यान जरूरत का सामान खरीदने के लिए संगम चौक की तरफ़ अपनी भाभी के साथ जाने के समय पीछे की तरफ से तेजी से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने हाथ में रखे पर्स को छीन कर भाग गया ,उस पर्स में नगदी करीब 15 हजार रुपये व जरूरत के कागज रखे पड़े थे। इन सभी मामले पर प्रार्थियों कि रिपोर्ट पर पुलिस थाना गांधीनगर मे 157/23 थाना मणिपुर मे 54/23 एवं थाना कोतवाली मे 287/23 धारा 392 का अपराध दर्ज कर तफ्तीश

पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर घटनास्थल का मुआयना कर आस-पास में लगे सीसीटीवी फूटेज का बारीकी से जांच करने के निर्देश पर संयुक्त टीम ने संदिग्ध आरोपित बतौर आदतन अपराधी गांधीनगर के सुमित उर्फ गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों को एलर्ट करने पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा आरोपीत की पहचान सुमित उर्फ़ राहुल लकड़ा कि गिरफ्तारी करने के लिए मुखबिरों को एलर्ट करने पर उनके संबंध में सूचना मिलते ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।इस दरम्यान पूछताछ में घटनाओं को अंजाम देने में अपने सहयोगी अजय चेरवा के साथ दुपहिया वाहन चोरी 30 अप्रैल को सरगवां आरटीओ कार्यालय के पास से घर मे घुसकर एनएस पल्सर मोटरसाइकिल चोरी कर उक्त वाहन का उपयोग लूटपाट की घटना के दरम्यान करने की बातें पूछताछ के दरम्यान बताया है। वहीं दूसरी तरफ इनकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त वाहन को 41(1-4)/379 का इस्तगासा कायम कर जप्त कर लुटे गए पर्स दस्तावेज एवं चाभी सहित घटना के समय पहने गए कपड़ों के साथ बरामद कर आरोपीतो के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया हैं।

इनकी रही सक्रिय भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे,थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पांडेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, स.उ.नि. अभिषेक पांडेय, विवेक पाण्डेय, विनय सिंह, अनिल सिंह आरक्षक अरविंद उपाध्याय, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह, प्रविंद्र सिंह अमृत सिंह उमा शंकर साहू , सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!