पशु चिकित्सा विभाग पशुधन में संक्रमण रोग के रोकथाम के लिये कर रहा सतत मॉनिटरिंग

सूरजपुर

सूरजपुर – जिले के पशुधन किसी संक्रमण बीमारी का शिकार न बने इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में सतत मॉनिटरिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके लिये जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया है। इसके तहत टीम द्वारा प्रतापपुर नगर एवं आसपास ग्रामों में पहुंचकर कृषकों के घर-घर जाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान तीन नग पशु आंशिक रूप से बीमार पाए गये। जिनका उपचार किया गया तथा रोकथाम हेतु जानकारी प्रदान की गई।भ्रमण के दौरान चिकित्सा दल के समक्ष किसी भी पशुओं की मौत अभी तक नहीं हुई है। आने वाले सात दिनों तक चालित पशु चिकित्सा इकाई द्वारा प्रभावित ग्रामों में सतत रूप से भ्रमण कर उपचार कराने के कार्य किया जायेगा।

भविष्य में मवेशियों में किसी भी प्रकार के रोग के लक्षण दिखने पर संबंधित, तत्काल पशुधन विकास विभाग के निकटतम संस्था को सूचित कर सकता है।

गठित टीम में जिला स्तर से डा. विशाल प्रसाद, विकासखंड स्तर के डा. निकिता कुजुर करमचंद, कुमारी आरती मानिकपुरी शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!