सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क,लांजित क्षेत्र की सड़क बनी जानलेवा, घंटों जाम में फंस रहे वाहन…
भटगांव विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़क से जनता बेहाल, मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद विकास अधर में

शशि जायसवाल ओडगी
सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत लांजित शिवारीपारा की पक्की सड़क पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। गड्ढों से भरी सड़क पर कांक्रिट की जगह रोड साइड की चिकनी मिट्टी डाल दी गई है, जिससे हालात और भी खराब हो गए हैं। वाहन फिसलकर धस रहे हैं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चारों तरफ सड़क का बुरा हाल,लांजित क्षेत्र की मुख्य सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं।लांजित चिकनी मार्ग,लांजित पुतकी मार्ग,लांजित मेन रोड से गर्दापारा मार्ग,सभी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और जगह-जगह कीचड़ भर गया है। सड़क की इस स्थिति ने ग्रामीणों और वाहन चालकों का जीना मुहाल कर दिया है।यातायात बाधित, गाड़ियों की कतार खराब सड़क के चलते अक्सर यातायात बाधित हो जाता है। कई बार गाड़ियां गड्ढों में फंस जाती हैं,जिससे घंटों तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। स्कूली बच्चे,मरीज और ग्रामीण सबसे ज्यादा परेशान हैं।
जनप्रतिनिधियों पर सवाल
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि भटगांव विधानसभा क्षेत्र,जो स्वयं मंत्री का गृह जिला है,वहां की सड़कों की यह स्थिति विकास पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देते हैं लेकिन धरातल पर सड़क सुधार का कोई काम नहीं हो रहा।ग्रामीणों का बयान पक्की सड़क नाम की रह गई है।
गड्ढों में मिट्टी डालकर केवल खानापूर्ति की गई है,जिससे हालात और बिगड़ गए हैं।ग्रामीण बारिश में सड़क दलदल बन जाती है। मरीज और स्कूली बच्चों को आने-जाने में घंटों की परेशानी होती है।स्थानीय नागरिक
