राजपुर-प्रतापपुर सड़क की स्थिति खराब होने से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं वाहन। सड़क की मांग को लेकर किसानों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया

सूरजपुर,प्रतापपुर- राजपुर-प्रतापपुर मेन रोड से लगे 15 से अधिक ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर होने के कारण किसानों को गन्ना कारखाने में आने-जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज एक ट्रैक्टर पलटने के बाद किसानो ने मेन रोड में चक्का जाम कर दिए
किसानों का कहना है कि कारखाना में गन्ना बिक्री हेतु यातायात में आ रही भारी कठिनाइयों को लेकर वे काफी परेशान हैं। सड़क की अत्यन्त खराब स्थिति के कारण गन्ने से लदे ट्रक, ट्रैक्टर, पिकप अन्य वाहन रोड पर ही पलट रहे हैं। इससे जानमाल की भी हानि हो सकती है। ऐसे मे किसानों के चक्का
जाम की सूचना मिलने पर युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुनते हुए तत्काल एसडीएम व अन्य अधिकारियों से बात कर नए मार्ग के निर्माण से पहले सड़क पर मुरूम डालकर तत्काल रास्ता सही करने की बात कही जनपद अध्यक्ष के समझाईश बाद किसानों ने चक्का जाम समाप्त किया