ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण,लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही….
टंकी तो बन गई है पर वह भी शो पीस

टंकी तो बन गई है पर वह भी शो पीस
सूरजपुर। सरकार लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन,जिले में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां लोग पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।ग्रामीण कई किलोमीटर चल कर पानी ला रहे हैं। सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ के छरकेनी पारा और कूदरी पारा में रहने वाले लोग दो किलोमीटर चल कर ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हैं। क्योंकि यहां हैण्डपम्प खराब है और जिस हैंड पंप से पानी आ रहा है वह आयरन युक्त है, जिसे पीना मुश्किल है। वहीं नल-जल योजना की टंकी तो बन गई है पर वह भी शो पीस बना हुआ है। ग्रामीण बताते हैं कि, उन्हें ये पानी भी लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद नसीब होता है। कई बार इस पानी को पीकर बच्चे बीमार हो जाते हैं। जब हमने इसकी जानकारी जिला पंचयात सीईओ को दिया तो उन्होंने जल्द ही पानी की समस्या को दूर करने की बात कही।