रजत जयंती समारोह, महाविद्यालय में हुआ विविध कार्यक्रम आयोजित

शशि जायसवाल
सूरजपुर। ओड़गी – छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती समारोह 5 से 12 सितम्बर तक आयोजित किया जाना उक्त आयोजन के तहत आज शासकीय नवीन महाविद्यालय ओड़गी में विभिन्न प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य संगीत, रंगोली भाषण नारा लेखन निबंध आयोजित की गई आज के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर भूतपूर्व सरपंच व वर्तमान जनपद सदस्य ओड़गी गौरी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते जोशीले अंदाज़ में कहा आप वो पीढ़ी है जो विकसित छत्तीसगढ़ गढ़ सकते वो जोशो जूनून आप में बस आपको समाज के नैतिक मूल्यों और अनुशासित जीवन का पालन करना होगा आप सभी और पुरे महाविद्यालय परिवार को रजत जयंती समारोह के सुन्दर आयोजन के बधाई इस समारोह का आयोजन प्राचार्य रंजीत कुमार सातपुते के निर्देशन व साथी प्राध्यापक दिनेश कुमार, डॉ अनिल कुमार व डॉ सुजीत भौमिक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है