रजत जयंती वर्ष,जिले के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन

सूरजपुर। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार तथा कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत विजेन्द्र सिंह पाटले के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा (नोडल अधिकारी) वं जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह (सहा.नोडल अधिकारी) के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी विभागों द्वारा रजत जयंती वर्ष 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग सूरजपुर जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में 28 से 31 अगस्त एवं 01 से 07 सितंबर 2025 तक शालाओं में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 28 अगस्त को पुस्तक वाचन, 29 अगस्त स्पीड रीडिंग, 30 अगस्त प्रदर्शनी, 31 अगस्त एलुमनी बैठक, 01 सितंबर क्विज प्रतियोगिता, 02 सितंबर इतिहास लेखन, 03 एवं 04 सितंबर भाषण, 05 सितंबर शिक्षक दिवस, 06 सितंबर प्रयोग प्रदर्शन, 07 सितंबर उत्सव का आयोजन एवं 13 सितंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान/प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है।

रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर रजत जयंती कार्यक्रम का सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को सहा.नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनकें मार्गदर्शन में जिले के सभी विकास खंडों के शासकीय विद्यालयों में 28 अगस्त पुस्तक वाचन, 29 अगस्त स्पीड रीडिंग, 30 अगस्त प्रदर्शनी,31 अगस्त एलुमनी बैठक तथा 01 सितंबर को क्विज प्रतियोगिता,का आयोजन किया गया। रजत जयन्ती कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित पालको ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!