सूरजपूर,जीवन दीप समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

कौशलेन्द्र यादव द फाँलो न्यूज
सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवनगर में जनपद अध्यक्ष रामानुजनगर माया सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों अस्पताल में शेड निर्माण, दवाई की उपलब्धता, अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था, मेन रोड से अस्पताल पहुंच तक चेकर टाइल्स एवं अन्य विषय पर चर्चा हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह, जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, बीपीएम रामानुजनगर संदीप नामदेव, सरपंच देवनगर राम नाथ टोप्पो, अस्पताल प्रभारी महेंद्र राज यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रसून शर्मा, डॉ. मिथलेश विश्वकर्मा, मधुलिका चौबे, दीपक मुंगरी, संतोष अग्रहरी, सुभाष भास्कर, शमीम अंजुम, रामेश्वरी सिंह, प्रभात साहू, रूपमणी कुशवाहा, प्रॉमिस टोप्पो, रज्जू सिंह, ममता चक्रधारी, सोनकुंवर, सोहरी खुशरो, बिकेश, कौशिल्या सहित अन्य लोग उपस्थित थे।