अविवाहित युवती ने जन्म के बाद नवजात को सेफ्टी टैंक में फेंका

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर-कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अविवाहित युवती के द्वारा स्वजनों की मदद से अपने नवजात शिशु को सेफ्टी टैंक में फेंक देने का मामला सामने आया है। नवजात बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे तत्काल टैंक से निकालकर गांव के ही स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। फिलहाल नवजात शिशु की हालत ठीक बताई जा रही है!शनिवार की शाम को गांव के ही एक सेफ्टी टैंक से बच्चे के रोने की एक सेफ्टी टैंक से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने टैंक से नवजात शिशु को बाहर निकाल कर तत्काल गांव के ही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे तत्काल,,लोकलाज के डर से नवजात को फेंका,ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ही एक कुंवारी युवती गर्भवती थी और उसने शनिवार को ही एक बच्ची को जन्म दिया था। लोकलाज के भय से उसने ही अपने परिजनों के सहयोग से नवजात शिशु को सेफ्टी टैंक में फेंक दिया था, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता के कारण नवजात शिशु को सेफ्टी टैंक से बाहर निकाल कर जीवन दान देने की कोशिश में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक से मामले के निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।108 संजीवनी एक्सप्रेस से जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले जाया गया।
शनिवार की रात को घायल नवजात शिशु को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसका उपचार जारी है। फिलहाल नवजात शिशु की हालत स्थिर है।
डा. आरएस सिंह सीएमएचओ सूरजपुर
टैंक में फेंके जाने के कारण घायल नवजात शिशु का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
लक्ष्मण सिंह ध्रुव, टीआई कोतवाली सूरजपुर
मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।आपसे जानकारी मिली है। मैं इस मामले का पता लगाता हूँ ।