विकास ज्वैलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों 20 लाख रुपए चोरी पुलिस जांच में जुटी…

सूरजपुर ब्रेकिंग
सूरजपुर भैयाथान रोड विकास ज्वैलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे के रास्ते घुसकर दुकान से लाखों रुपए का चांदी व सोना चोरी कर हुए फरार। लगभग 20 लाख रुपए का सोना चांदी व 6 लाख नगदी रकम की हुई है चोरी जहां घटना की जानकारी व्यवसाय ने पुलिस को दे दी है। घटना कोतवाली पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची अज्ञात चोरों की जांच में जुटी….