कुएं में मिला अज्ञात व्यक्ति का तैरता शव जिसका किया अंतिम संस्कार वह निकला जीवित…….

परिजनों के चेहरे पर खुशी, पर सवाल यह कि जिसका अंतिम संस्कार किया वह कौन..?

तीसरे दिन रिश्तेदार जब गांव में तीजी कार्यक्रम लिए आए  हुए थे  रिश्तेदार ने बतया कि वह अंबिकापुर में है

सूरजपुर। जिस शख्स का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया आज उसके जीवित होने की खबर ने सनसनी मचा दी है। इसे लेकर तरह तरह की चचाएं चल रही है इस बीच सवाल यह भी उठ रहा है कि जिसका अंतिम संस्कार किया गया वह कौन था… ? ज्ञात हो कि एक नवम्बर को देवीपुर मानपुर के सीमा पर स्थित एक कुंए में एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान चंद्रपुर के एक युवक रूप में की

गई और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। अंतिम सस्कार के अभी २४ घण्टे भी नही बिता की यह खबर सामने आ गई कि जिस युवक को समझ कर अंतिम संस्कार किया वह तो जीवित है। बताया गया है कि चंद्रपुर के जैन राम के बेटे परषोत्तम समझ कर अंतिम संस्कार किया गया था। जबकि परषोत्तम अम्बिकापुर में अपने रिश्तेदार के यहां था। रिश्तेदार को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी खबर दी। अब उस युवक को सूरजपुर लेने उसके परिजन गए हुए है। इधर इसकी जानकारी लगते ही सनसनी फैल गई।दूसरी ओर यह सवाल भी खड़ा हो गया कि जिस युवक का कुंए में शव मिला है वह कौन है.. ? बताया गया है कि यह गलतफहमी इसलिए हुई कि दो तीन दिन से परषोत्तम घर से लापता था तो परिजनों ने माना कि वही होगा और कुछ कपड़े आदि भी उसी तरह से थे। अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि जिसका शव मिला वह कौन है..?

Back to top button
error: Content is protected !!