बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत २९४४- पात्र हिग्रहियों के खाते में छठवीं किश्त के तहत ७३ लाख ६० हजार रुपये की राशि का हुआ अंतरण

सूरजपुर

 

योजना के तहत अब तक कुल ३ करोड़ ६३ लाख १५ हजार की राशि का हो चुका है अंतरण १७६५ महिला व १,१७९- पुरुष युवा हितग्राहियों को मिला रहा योजना से लाभ -४२० हितग्राहियों को कौशल विकास अंतर्गत दिया जा रहा है प्रशिक्षण ७८ हितग्राहियों को मिल चुका है रोजगार

सूरजपुर /३० सितम्बर २०२३/ मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत आज जिले के २९४४ पात्र हिग्रहियों के खाते में ७३ लाख ६० हजार रुपये की राशि का अंतरण किया गया। योजना के तहत अब तक ६ किश्तों का राशि अंतरण किया जा चुका है। जिसके तहत जिले के हितग्राहियों को अब तक ३ करोड़ ६३ लाख १५ हजार की राशि का अंतरण किया जा चुका है। योजनांतर्गत अप्रैल से सितम्बर की स्थिति में क्रमशः ,१३९५,-२२९८,२४७५,२६३६ और २७७८,२९४४ – पात्र हितग्राही को अप्रैल से अब तक क्रमशः प्रथम किश्त ३४ लाख ८७ हजार ५०० सौ , द्वितीय किश्त ५७ लाख ४५ हजार, तृतीय किश्त ६१ लाख८७ हजार ५०० सौ, चतुर्थ किश्त ६५ लाख ९० हजार ,पंचम किश्त ६९ लाख ४५ हजार तथा छठवीं किश्त ७३ लाख ६० हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया । जिसमें लगभग ६० प्रतिशत १,७६५ हितग्राही महिला तथा शेष ४० प्रतिशत अर्थात १,१७९ – हितग्राही पुरुष वर्ग से है।बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों में से कुल ४२० हितग्राहियों का कौशल विकास योजनांतर्गत अलग-अलग कौशलों में प्रशिक्षण हेतु चयन कर प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसमें असिसटेंट इलेक्ट्रिशियन,सिविंग मशीन ऑपरेटर, डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, फ्रंट लाईन हेल्थ वर्कर, ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन लेवल , फायर – फाईटर, ऑफिस असिसटेंट एवं ब्युटि थेरेपिस्ट जैसे कोर्स हितग्रहियों का प्रशिक्षण सम्मिलित हैं।जिसमें कुल ३६० हितग्राही है तथा शेष ६० हितग्राहियों में से ३० हितग्राही पॉलिटेक्निक कॉलेज सूरजपुर में असिसटेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स तथा ३० हितग्राही आई.टी.आई. सूरजपुर में ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर हैं। पात्र हितग्राहि इसी प्रकार पॉलिटेक्निक कॉलेज सूरजपुर में असिसटेंट इलेक्ट्रिशियन , ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन लेवल एवं आई.टी.आई. सूरजपुर में ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन लेवल कोर्स में हितग्राहियों का प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर है। पात्र हितग्राहियों को रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न फर्म,उद्योगों में कुल ७८ रिक्त पदों के विरुद्ध उनके रुचि अनुसार रोजगार प्रदाय किया जा चुका है।

कौशल विकास योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने हेतु जिले में स्थापित विभिन्न आई.टी.आई प्रशिक्षण संस्थानों का चयन कर टीपीआई के रुप में पंजीयन कर कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

इन संस्थानों में पलम्बर, डीजल मैकेनिक,वेल्डर इत्यादि कोर्स में प्रशिक्षण हेतु हितग्राहियों के चयन की कार्यवाही प्रगतिरत है।

Back to top button
error: Content is protected !!