स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम बंजा में बैंड बाजा एवं नारे के साथ रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम बंजा में बैंड बाजा एवं नारे के साथ रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर के शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा ग्राम बंजा में स्वीप कार्यक्रम के तहत् बैंड बाजा एवं नारे के साथ रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। ताकि लोकसभा चुनाव २०२४ में अधिक से अधिक मतदान हो सके। इसमें ग्राम पंचायत बंजा से श्रीमती कमला देवी सरपंच, नरेन्द्र कुशवाहा उप सरपंच, दुर्गा सिंह पूर्व सरपंच तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजा से डॉ. नायक चिकित्सा अधिकारी, शा० उ० मा० विद्यालय बंजा के प्राचार्य, शिक्षक एंव बड़े संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार चौबे के द्वारा मतदान किये जाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। लोकसभा चुनाव २०२४ में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु तथा अपने संपर्क में आने वाले माता, पिता, मित्र, रिश्तेदार एवं सभी लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। क्योंकि लोकतंत्र की महानता तभी है जब शत प्रतिशत मतदान होगा। अतः व्यस्क मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा दी गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अनंत प्रकाश राठौर पी.जी.टी. ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकलव्य विद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!