राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र सूरजपुर द्वारा यहां शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

युवाओं में नेतृत्व गुणों का विकास करना जी 20 कार्यक्रम का उद्देश्य-डॉ दुबे
जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने समझी संसदीय कार्यप्रणाली
सूरजपुर। राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र सूरजपुर द्वारा यहां शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जयसवाल, प्राचार्य डॉ. एच एन. दूबे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना चंद्रभूषण मिश्रा, डॉ महेश मिश्रा, प्रोफेसर डॉ रश्मि पांडेय, डॉ विनोद कुमार साहू, डॉ.सलीम, सुप्रिया तिवारी, आनंद कुमार पैकरा, सुश्री निशा खत्री, पुनीत कुमार गुप्ता, सुश्री प्रतिभा कश्यप, अनिल कुमार चक्रधारी, दीपचंद्र, बृजलाल साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने बताया इस साल पड़ोस युवा संसद का आयोजन भारत को जी-20 का अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है जी 20 और वाई 20 कार्यक्रम के तहत देशभर में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें युवाओं को विश्व शांति जलवायु परिवर्तन और मिलेट्स वर्ष जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को विभिन्न इस तरह पर विचार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि डॉ एच एन दुबे ने कहा भारत का अभ्युदय जी 20 कार्यक्रम का उद्वेश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों का विकास करना हैं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जयसवाल ने बताया कि किस प्रकार से जी 20 अध्यक्षता मिलने की वजह से भारत वैश्विक पटल पर भारत गूंज रहा है। वाद विवाद में प्रथम स्थान भूपेंद्र देवांगन दूसरा स्थान कु.प्रीति सिंह, तृतीय स्थान संध्या पांडे को दिया गया। पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति सिंह, दुतीय पुष्प लता विश्वकर्मा, तीसरा स्थान सरजू प्रसाद को दिया गया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशिता एवं द्वितीय असीमलता एवं समूह तृतीय रीना एवं समूह को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ महेश मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र कोरिया के एमटीएस राजीव साहू राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रज्ञा शिवहरे, प्रियंका राजवाड़े, सीता सिंह, पुनीता, ब्रह्मा आशीष, सनी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवा युवती उपस्थित रहे।