सूरजपुर।बालवाडी योजना के तहत डीएमसी ने समस्त विकास खण्ड में भेजा घटियां किस्म का झूला, कहा रायपुर से सप्लाई हुआ है

अम्बिकापुर के अभय इंडस्ट्री संस्था ने किया झूला सप्लाई, आधा आया टूटा हुआ
जांच में 30 से अधिक स्कूलों ने कहा अमानक है
सूरजपुर। 23 मार्च 2023। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के महत्व कांक्षी योजना बालबाड़ी में योजना में कमाई का जुगाड़ अफसर खोज निकाले है। नियमों को ताक में रख कार्य करने वाले राजीव गांधी शिक्षा मिशन समन्वय ने जिले के समस्त विकास खण्डों में घटियां किस्म के अमानक झूला भेज कर कमीशन खोरी किया है। उक्त झूला स्कूलों में आने के बाद ही टूटने, उखड़ने लगे है। स्कूलों के प्राचार्य ने झूला अमानक होने की बात कही है। अफसर झूला सप्लाई उच्च कार्यालय रायपुर से करने की बात कर गलती छुपाने के कार्य कर रहे है।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के समस्त विकास खण्ड प्रेमनगर, रामानुजनगर, सूरजपुर, भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर विकास खण्डों में सामान की सप्लाई कराया गया है। भैयाथान में झूला सामान सप्लाई होने पर जनपद सदस्य भड़क उठे, कार्यवाही की मांग करने लगे, बीआरसी ने जांच की तो 30 से अधिक स्कूलों ने झूला को अमानक, घटियां बताया है।
बतादें कि स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों के सीखने एवं समझने की क्षमता में विकास करने के लिए छत्तीसगढ़ बालवाडी का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को 5 से 6 साल की उम्र तक के बच्चों खेल-खेल में शिक्षा दिया जाएगा। साथ ही स्कूल के माहौल के लिए भी तैयार किया जाएगा। किन्तु अफसरों की भ्रष्टाचार नीति के कारण सीएम के महत्व कांक्षी योजना लागू होने से पूर्व ही खत्म होने वाला है।