एनजीजीबी के अंतर्गत अजगर झरिया नाला में चरणबद्ध तरीके से किया गया जल संरक्षण और जल संर्वधन का कार्य

 

सूरजपुर/ २ अक्टूबर २०२३/ जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर से १५ कि 0 मी0 की दूरी पर दक्षिण भाग में स्थित ग्राम पंचायत गणेशपुर सूरजपुर जिले में स्थित है राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना एनजीजीबी के अंतर्गत नरवा विकास के लिए अजगर झरिया नाला में चरणबद्ध तरिके से जल संरक्षण और जल संर्वधन का कार्य कराया जा रहा है। प्राथमिक स्तर पर ८० नग एलबीसीडी , ४ नग अन्डर ग्राउन्ड डाईक, ५ नग ग्रेबियन, ८० हेक्टेयर में क्न्टुर ट्रेन्च व १.५ हेक्टेयर में कन्टुर ट्रेन्च, 1 नग तालाब गहरीकरण जैसी विभिन्न तरह की कुल ९२ नग छोटी बडी संरचनाओं का स्वीकृत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराया गया है। आज की वर्तमान स्थिति में अजगर झरिया नाला में ५५ नग एलबीसीडी, ४ नग ग्रेबियन, ८० हे0 व १.५ हेक्टेयर में कन्टुर ट्रेन्च इत्यादी निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इसके साथ ही तालाब गहरी करण का कार्य प्रगतिरत है।

पहले बारिस का पानी अजगर झरिया नाला के माध्यम से गुजरकर झींक नदीं में मिल जाता है। परन्तु आज अजगर झरिया नाला में छोटी बडी कुल ६२ संरचना का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिये जाने के कारण वर्षा ऋतु का पानी जो सीधे झींक नदी में मिल जाता था, आज पानी विभिन्न संरचनाओं में रूक जाता है।

जिससे अजगर झरिया नाला का जलग्रहण क्षेत्र एवं वाटर लेबल का स्तर बढ़ गया है। जिससे जमीन का सिंचित रकबा बढ़ गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!