उदयपुर मतरिंगा जंगल में दिखी दुर्लभ इंद्रधनुषी गिलहरी

सरगुजा,अंबिकापुर| भारत के दक्षिण और मध्य में मुख्य रूप से पायी जाने वाली मालाबार विशाल गिलहरी को लेकर सरगुजा के जंगल में अच्छी खबर है। बहुरंगी रंगों से अपनी खूबसूरती के लिए पहचान बनाने जाने वाली यह विशाल गिलहरी उदयपुर के मतरंगा जंगल में देखी गई है। इसे इंद्रधनुषी गिलहरी भी कहा जाता है। इसकी पहली तस्वीर वन्य जीव और पक्षी प्रेमी प्रतीक ठाकुर ने अपने कैमरे में कैद की है। वन विभाग के अनुसार सरगुजा के जंगलों में इस गिलहरी को पहले कभी नहीं देखने का जिक्र है। वन विभाग भी इसे अच्छा संकेत मान रहा है।