कर पेड़ से जा टकराई कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत

जरही भटगांव

JCB से बाहर निकाला शव…

सूरजपुर – जरही भटगांव कर अनिंयत्रित पेड़ से टकरा गई,इस घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई,यह हादसा बनारस नेशनल हाईवे में ग्राम गोंदा व दुरती के बीच मोड़ के पास आज दोपहर लगभग 1: बजे हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार गोंदा निवासी फुलेश्वर राजवाड़े उम्र लगभग 21 वर्ष व रामकुमार रजक उम्र लगभग 18 वर्ष जरही से वापस अपने घर गोंदा आ रहे थे,तभी गोंदा व दुरती के बीच मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सीपीटी गड्डा से पेड़ से जा टकराई जिससे दोनों दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,घटना बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

जेसीबी मशीन की मदत से दोनों शव को बाहर निकाला गया,प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंच अग्रिम कार्यवाही में लगी हुई है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!