सब्जी बेचने की जगह को लेकर भिड़ी दो महिलाएं …वीडियो वायरल
सब्जी बेचने की जगह को लेकर भिड़ी दो महिलाएं ...वीडियो वायरल

मारपीट से एक महिला घायल,घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी,मारपीट का वीडियो आया सामने,
सूरजपुर।अग्रसेन चौक पर दुकान लगाने को लेकर दो महिलाएं सरे आम भिड़ गईं जिसमे एक महिला चोटिल है।चौक में यहां तमाम पाबंदी के बावजूद रोज सब्जी बाजार सजता है।जहाँ महिलाओं का दबदबा है।आज इसी बाजार में जगह को लेकर सब्जी बेचने वाली दो महिलाएं आपस मे भिड़ गई और जम कर गुथमगुथा हो गया।जिससे एक महिला को चोटें आई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है।