कुदरगढ़ में दोपहिया वाहन पार्किंग निविदा स्थगित

सूरजपुर । मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास कुदरगढ़ द्वारा 15.09.2025 को चार पहिया व दो पहिया वाहन पार्किंग की निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसमे आंशिक संसोधन करते हुये दो पहिया वाहन की निविदा निरस्त की जाती है एवं चार पहिया वाहन की निविदा यथावत रहेगी, दो पहिया वाहन पार्किंग की निविदा से संबंधित जानकारी का आगामी आदेश लोक न्यास द्वारा पृथक से जारी कर सूचना कर दिया जावेगा।