ब्रेक फेल होने के कारण आपस में भिड़ंत हो गई दो ट्रक

सूरजपुर – प्रतापपुर बनारस मार्ग में स्थित घाट पेंडारी में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। तेज ढलान के कारण आए दिन भारी वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को ओडिशा से कोयला लोड कर बनारस मार्ग से बैढ़न जा रहा एक ट्रक घाट पेंडारी घाट की खतरनाक ढलान पर उतर रहा था तो चालक ने ट्रक की गति को नियंत्रण में रखने के लिए ब्रेक लगाया पर अत्यधिक लोड होने के कारण ब्रेक ने काम नहीं किया और घाट के सबसे खतरनाक मोड़ से लगभग दस मीटर पहले एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे चंदौरा थाने के प्रधान आरक्षक प्रमोद लकड़ा, आरक्षक रविन्द्र जायसवाल व प्रवीण मिश्रा ने गंभीर रूप से घायल चालक को एंबुलेंस के जरिए प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के र के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी घटना में शुक्रवार को रायपुर से सीमेंट लेकर बनारस मार्ग से ही वाड्रफनगर जा रहा एक और ट्रक ब्रेक के काम न करने के कारण घाट पेंडारी में अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक को टक्कर मारते तीन दिनों के अंतराल में दो सड़क दुर्घटना, दो चालक घायल,घाट पेंडारी के खतरनाक ढलान में हुआ हादसा दूसरी दुर्घटना में गहरी खाई में गिरने से बचा ट्रक अनियंत्रित होकर दो ट्रकों में हुई टक्कर हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ट्रक चालक का एक पैर टूट गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक ने सामने से आ रहे जिस ट्रक को टक्कर मारी थी उसे भी काफी नुकसान हुआ। लंबे समय से घाट पेंडारी को आवागमन की दृष्टि से सुगम बनाने की मांग उठती रही है।

बीच में इस घाट की कटिंग कर इसमें सुधार करने की बातें भी सामने आ चुकी हैं पर अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है जिसके कारण आए दिन भारी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से जान और माल दोनों का बड़ा नुक्रसान हो रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!