जंगल मेंअवैध कोयला खदान में दबकर दो,नाबालिगों की मौत,कोयले की चोरी करते समय हुआ हादसा

सरगुजा,उदयपुर अवैध खदान से कोयला चोरी करते समय कई बार बड़ा हादसा भी हो चुका है, इसके बाद भी न तो अवैध खदानें बंद हुई हैं और न ही इन घटनाओं से कोयला चोरी करने वालों के मन में कोई डर रह गया है। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखरी भंडार से लगे जंगल में अवैध कोयला खदान में दबने से २ नाबालिगों की मौत हो गई। मृतकों का नाम बुधलाल १५ वर्ष व तिरंगा १६ वर्ष बताया जा रही है। तीसरे की बच गई जान,बताया जा रहा है कि २ नाबालिग समेत ३ लोग बंद हो चुकी बोदाढोढ़ा की कोयला खदान से अवैध तरीके से कोयला निकालने सुबह गए थे। खदान की खुदाई के दौरान प्यास लगने पर एक युवक पानी पीने बाहर निकल गया। जबकि बुधलाल व तिरंगा भीतर घुसकर खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ अचानक खदान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया और उसमें दबकर दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!