एकता स्टेडियम विश्रामपुर में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर/विश्रामपुर के एकता स्टेडियम में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 21 जुलाई को किया गया। जिसके अंतर्गत जिले के समस्त विकासखंड की फुटबॉल टीमें शामिल हुई। जिसमें 14 वर्ष आयु वर्ग (बालक) में कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी हिंदी माध्यम विश्रामपुर, 17 वर्ष आयु वर्ग (बालक) में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम बतरा (भैयाथान) व 17 वर्ष आयु वर्ग (बालिका) में शा.उ.मा.वि. चन्दन नगर वि.ख. प्रेमनगर की टीम विजेता रहीं। इस दौरान शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीडा अधिकारी, श्रीमती कौशल्या सिंह व्या.शि. जिला शिक्षा अधिकारी, नन्दे कुमार सिंह अभिलेख प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, रोहित सिंह रावत, दया सिंह उईके, रविन्द्र कुमार सिंह, शंकर सुवन गोपाल,अनमोल तिग्गा, रावेन्द्र वर्मा, विमल डुंगडुंग, प्रभावकर प्रसाद एवं श्रीमती सुनयना जायसवाल समेत समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!