बसदेई पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाईक चोर, 3 बाईक जप्त

सूरजपुर। मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने के फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को बसदेई पिल्स ने गिरफ्तार कर उनके पास से3 बाईक जप्त किया है। बताया गया है कि सूचना मिलने पर चौकी बसदेई पुलिस उचडीह रेलवे फाटक के पास मौके पर पहुंची और युवकों से पूछताछ करने पर अपना नाम विकास देवांगन पिता स्वर्गीय मोहन देवांगन उम्र 22 वर्ष साकिन घुसा थाना झिलमिली हाल मुकाम मसीरा जोड़ा सरई एवं रितेश कुमार सारथी पिता सुरेश सारथी उम्र 22 वर्ष साकिन भटठापारा सूरजपुर बताया। दोनों ने मिलकर जयनगर थाना क्षेत्र से एक होंडा सीडी डीलक्स एवं एक सुजुकी मोटरसाइकिल पुराना सूरजपुर साप्ताहिक बाजार से एक मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 चिरमिरी पानी टंकी के पास से चोरी कर रखे थे जिसे बचने के फिराक से घूम रहे थे की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पूछताछ किया गया एवं जप्त कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर मान्य न्यायालय के समक्ष भेजा गया इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी आरक्षक देवदत्त दुबे रामकुमार सिंह दिलीप साहू निलेश जायसवाल राकेश सिंह शिवराज सिंह अशोक केवट का सक्रिय भूमिका रहा

 

Back to top button
error: Content is protected !!