कार की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार दो की हुई मौत, आग लगने से बाइक जलकर हुआ खाक

सूरजपुर जिला मुख्यालय से एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि सूरजपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम तिलसीवा स्थित साधु राम सेवाकुंज के समीप अर्टिगा कार व बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है,
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार से टकराते ही बाइक में आग लग गई, जिससे बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गया है।जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच, दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया,,,वहीं फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से बाइक में लगे आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।