हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे दो आरोपी,गिरफ़्तार

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जे से नगद 18060/- रुपये एवं ताश के 52 पत्ते किये गए जप्त

सरगुजा अंबिकापुर ऑपरेशन विश्वास के तहत् आपराधिक गतिविधियों के संलिप्त संदेहियो आरोपियों पर लगातार कार्यवाही जारी है, इसी क्रम में मामले का संक्षिप्त कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम कों रात्रि गस्त में मुखबीर सूचना मिली कि मलगवां पंचायत भवन के पीछे सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताशपत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 02 आरोपियों कों मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया, पुलिस टीम कों देखकर अन्य जुवारी मौक़े से फरार हो गये,आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) साहिल खान उम्र 25 वर्ष साकिन दर्रीपारा अम्बिकापुर (02) राकेश सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन साकिन दर्रीपारा मणीपुर का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 18060/- नगद वं ताश का 52 पत्ता जप्त किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य सदर धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, विजय रवि, आरक्षक जितेश साहू, मनीष सिंह शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!