तुलसी राम जायसवाल बने कांग्रेस किसान मोर्चा का ब्लाक अध्यक्ष क्षेत्र के किसानों व युवाओं में है हर्ष का माहौल

सूरजपुर,बिहारपुर,किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू के सहमति एवं छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य व सांस्कृति मंत्री अमरजीत भगत तथा छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस महामंत्री विमलेश तिवारी की अनुशंसा पर जिला किसान कांग्रेस कमेटी सूरजपुर के बिहार पुर चांदनी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर तुलसी राम जायसवाल को नियुक्त किया गया है जिससे कि किसानों में हर्ष का विषय बना हुआ है।किसानों के हित में प्रमुखता से तथा किसानों के हक के लडा़ई लड़ने वाले तथा निस्वार्थ भाव से काम करने के हमेशा तत्पर रहते हैं तथा लगातार किसानों का सहयोग करने वाले तुलसीराम जायसवाल जी को ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुआ है । इसके पूर्व में ब्लाक युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी तथा असंगठित मजदूर कांग्रेस के जिला महासचिव तथा अन्य पदों रहते हुए तथा कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के अनुरूप व विचार धारा से रूबरू करवाते हैं।क्षेत्र के लोगों को शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। यही सब उनके कार्यशैली से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों में खुशी का माहौल है। तुलसीराम जायसवाल ने अपने इस नियुक्ती के लिए प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया है। जायसवाल ने कहा कि मुझे जो नई दायित्व कांग्रेस पार्टी व संगठन के द्वारा दिया गया उसको पूरी ज़िम्मेदारी व निष्ठापूर्वक निर्वहन करूगा। किसानों के हित में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया है। क्षेत्र के युवाओं में तथा किसानों में खुशी की लहर है।

Back to top button
error: Content is protected !!