ट्रक ने बच्चे को कुचला, लोगों ने किया चक्काजाम

सूरजपुर ट्रक ने सात साल के बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला चेंद्रा पुलिस थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, भैयाथान प्रतापपुर मार्ग के करौटी, पास तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। इधर बच्चे की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर घंटों तक चक्काजाम कर दिया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझाया और शांत कर रास्ता बहाल किया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।