ट्रक और बाइक की भिड़ंत, पुत्र की हुई मौत पिता घायल…नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगाई…

सूरजपुर।केतका में ट्रक की ठोकर से नाबालिग पुत्र की मौत हो गई है।जबकि पिता गम्भीर रूप से घायल है।घटना गुरुवार को शाम को हुई है।बताया गया है कि केतका का बलजीत सिंह अपने पुत्र रुद्र सिंह के साथ बाइक से जा रहा था तभी झंडाबर के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीबी 8736 के चालक ने ठोकर मार दिया जिससे पिता पुत्र को अस्पताल लाया गया जहाँ उपचार के दौरान पुत्र रुद्र सिंह की मौत हो गई जबकि बलजीत का इलाज चल रहा है।पुलिस ने ट्रक चालक पर धारा-279,337,304(a)के तहत अपराध दर्ज किया है।खबर है कि घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है।