बापू की कुटिया मे लहराया तिरंगा, किया गया पौधरोपण

सूरजपुर।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संघ के कार्यालय बापू कुटिया मे आर.पी. बाजपेयी वरिष्ठ अधिवक्ता मुख्य आतिथ्य एवं विक्रम सोनी के विशिष्ट आतिथ्य व लालचन्द अग्रवाल संयोजक व अनिल गोयल की अध्यक्षता मे ध्वजारोहण किया गया तथा इस अवसर पर संरक्षक हरिदास अग्रवाल, बांके बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा, पवन मित्तल, सचिव मोतीलाल गुप्ता, प्रवक्ता एस.के. तिवारी व सदस्य रमेश रोहिल्ला, राम स्वरूप गुप्ता, हरीश काण्डे, मनोहर सोनी, राजेन्द्र अग्रवाल, पुखराज जैन, परसराम साहू, शिवनारायण राजवाडे, नान साय राजवाडे, अरूण कुमार सोनी, हरिशचन्द्र, ज्ञानी राम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, राजेश जायसवाल, राजेन्द्र गुप्ता, आर. बघेल के अतिरिक्त अनेक सदस्य व स्कुल के बच्चे उपस्थित थे।अपने उद्बोधन मे आर.पी. बाजपेयी मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम मे वीर शहीदो की कुर्बानी का स्मरण कराया। लालचन्द अग्रवाल ने संघ के उद्देश्यों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला अनिल गोयल ने प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाते हुये सभी देश वासियो को इस पर्व को मनाने एवं इससे प्रेरणा लेने पर प्रकाश डाला। बांके बिहारी अग्रवाल के द्वारा वीर शहीदो की स्मृति मे कविता की प्रस्तुती कर आभार प्रदर्शन किया। बापू कुटिया परिसर मे उपस्थित अतिथि, पदाधिकारी व सदस्यो ने माँ के नाम एक पौधा लगाकर वृक्षा रोपण भी किया। रविवार को नयनपुर मे मित्तल राईस मिल परिसर मे वरिष्ठ नागरिक संघ की ओर से वृक्षा रोपण करने हेतु सदस्यो को उपस्थित रहने की भी अपील की है। पौधे वन विभाग की नर्सरी एवं नगर पालिका व विजेन्द्र गुप्ता अम्बिकापुर द्वारा उपलब्ध करवाये गये।