सूरजपूर,आटो रिक्शा में गिरा पेड़ । ऑटो हुआ क्षतिग्रस्त।

सूरजपूर,खोपा धाम में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का ऑटो पेड़ के निचे चालक ने खड़ा किया था ,जहा पेड़ टुट कर ऑटो वाहन में जा गिरा जिस्से आटो बुरितरह छातीग्रस्त हो गया है।वही आटो में सवार यात्रियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, जिसके वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है, जबकि आटो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।, बतादें कि खोपा धाम में दूर दूराज के श्रद्धालु मिन्नतें पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाने पहुंचते है, बताया जाता है कि यहां मांगी हुई हर मुराद पूरी हो जाती है जिसके वजह से इस जगह पर रोजाना बड़ी संख्या में मिन्नतें मांगने हुआ मुराद पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाने पहुंचते हैं।आज वैसे ही कोरिया जिले के चरचा नगरनिगम से आए हुए श्रदालुओ ने अपनी पुजा अर्चना पश्चात प्रसाद ग्रहण कर वापस जानें कि तैयारी कर ही रहें थें, कि अचानक मौसम ख़राब हुई और आंधी तुफान व बारिश से पेड़ टुट कर वाहन में ही गिर गया,जिससे आटो वाहन को काफी नुकसान हुआ है।