कोतवाली परिसर में गिरा पेड़, 3 कार व कई वाहन क्षतिग्रस्त

सूरजपुर। शुक्रवार की शाम झमाझम बारिश के बीच कोतवाली परिसर में लगे विशालकाय कदम पेड़ की बड़ी डगाल गिर गई। बारिश के कारण वहां पर कोई मौजूद नहीं था जिसके कारण गंभीर हादसा तो होने से टल गया। परंतु कोतवाली परिसर में खड़ी तीन कार व कई बाईक जो पुलिस कर्मियों के थे,ऊपर डगाल गिरने से क्षति ग्रस्त हो गए है।