श्री रामलला दर्शन के लिए 17 जुलाई को अंबिकापुर से ट्रेन होगी रवाना
सभी जनपदों वं नगरीय निकायों में भक्त करा सकते है पंजीयन

सूरजपुर – श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत सभी राम भक्तों के लिए विशेष ट्रेन 17 जुलाई को अंबिकापुर स्टेशन से रवाना होगी। अयोध्या की यात्रा के लिए इच्छुक भक्त (शासकीय सेवा को छोड़कर) जिले के सभी जनपद कार्यालयों अथवा नगरीय निकायों में अपना पंजीयन करा सकते है। गौरतलब है कि भक्तों की आयु की न्यूनतम सीमा 18 वं अधिकतम 75 वर्ष निर्धारित की गई है।