दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा,मौके पर हुई मौत

सूरजपुर – भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम बड़सरा चौक मे मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई ।बताया जाता है कि पटना भैयाथान स्टेट हाईवे क्रमांक १२ पर पटना की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रक जब बड़सरा चौक पर पहुची तब इसकी रफ्तार धीमी थी एक अज्ञात वाहन को साईड देने के चक्कर मे यह हादसा हुआ भैयाथान की ओर से आ रही मोटरसाइकिल अचानक बड़सरा चौक पर बंद हो गई थी मोटरसाइकिल मे दो लोग सवार थे वे बड़सरा चौक से वाहन चालू कर अपने घर जा रहे थे कि सड़क के किनारे पड़ी रेत मे मोटरसाइकिल धीमी हो गई जिसमे मोटरसाइकिल चालक दाहिने तरफ लुढक गया और उसमे सवार युवक बायें तरफ सिर के बल गिरा जिसमे ट्रक के पिछले पहियें मे कुचलाकर नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई वही मोटरसाइकिल चालक घटना स्थल से फरार हो गया प्रत्येक्षदर्शी बताते हैं की मोटरसाइकिल चालक व सवार दोनों शराब के नशे मे थे । मृतक कोरिया जिले के गिरजापुर का रहने वाला है नाम उसका छोटू यादव बताया जा रहा है जिसकी उम्र अनुमानित महज १८ वर्ष रही होगी ।
पुलिस व परिजन पहुचे घटना स्थल पर
दुर्घटना की सुचना पाकर भैयाथान पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुची वही मृतक के परिजन भी पहुच गये थे जिनका रो रो कर बुरा हाल है
सड़क पर ट्रकों की लगी लंबी कतार
दुर्घटना के तुरंत बाद सड़क की दोनों तरफ बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई लगभग दो घंटे तक मार्ग पर लोगों की भीड की वजह से आवागमन बाधित रहा और चक्काजाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई ।स्थानीय पुलिस की समझाईश के बाद आवागमन सुचारू रूप से हो पाया ।
वही दुर्घटना कारक ट्रक को भैयाथान पुलिस ने थाने भेजवा दिया है । तथा शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है