अमरूद तोड़ने के दौरान नवगई में दर्दनाक हादसा..

झुरहा नाले में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

शशि जायसवाल ओडगी 

चांदनी-बिहारपुर ग्राम पंचायत नवगई में बुधवार की सुबह ऐसा हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। एक ही परिवार की दो मासूम बहनों की झुरहा नाले में डूबकर मौत की खबर सुनते ही गांव में चीख-पुकार मच गई, हर किसी की आंखें नम हो उठीं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवगई निवासी राकेश जायसवाल की 4 वर्षीय पूनम और 3 वर्षीय उर्मिला रोज की तरह आंगनबाड़ी जाने को घर से निकली थीं। घर से थोड़ी दूरी पर बहने वाले झुरहा नाले किनारे लगे अमरूद के पेड़ पर बच्चे अक्सर खेलने जाया करते थे। बुधवार की सुबह भी दोनों बहनें वहीं चली गईं। बताया जाता है कि नाले का किनारा बेहद फिसलन भरा था और पानी का बहाव भी सामान्य से तेज था। अमरूद तोड़ने के दौरान दोनों बच्चियाँ अचानक फिसलकर नाले के गहरे हिस्से में जा गिरीं। आसपास कोई मौजूद न होने से उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंच सका। कुछ देर बाद जब ग्रामीणों ने नाले के पास बच्चों के कपड़े और चप्पल देखे तो शक होने पर तुरंत खोजबीन शुरू की। थोड़ी ही देर में बच्चियों को नाले से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुकी थीं। मौके पर बुलाए गए स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों के निधन की पुष्टि कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव पर मातम छा गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि झुरहा नाले में हर वर्ष बारिश के बाद पानी काफी गहरा हो जाता है,लेकिन यहां न सुरक्षा दीवार है, न चेतावनी बोर्ड और न ही कोई बैरिकेडिंग। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नाले के किनारे तत्काल सुरक्षा इंतजाम किए जाएँ,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न दोहराई जाएँ।

Back to top button
error: Content is protected !!