यातायात पुलिस ने 12 डाईविंग लायसेंस कराया निलंबित

जीवन है कीमती,यातायात नियमों का पालन करें और हादसों से बचें एसएसपी सूरजपुर।

सूरजपुर। जिले में सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने कठोर कदम उठाया है। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के साथ ही यातायात के नियम तोड़ने वालों के विरूद्ध यातायात वं थाना-चौकी की पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है।यातायात पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान आदित्य कुमार सिंह निवासी भटगांव, उमेश्वर देवांगन ग्राम धरसेड़ी थाना ओड़गी, सतानंद सिंह निवासी ग्राम लांची थाना सूरजपुर वं महेश्वर पिता सरजू ग्राम तिलसिवापारा थाना भटगांव तथा अम्बिकापुर, कोरिया, बलरामपुर व गढ़वा झारखण्ड के 8 वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पाए गए थे जिनके विरूद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही जिला परिवहन कार्यालय को प्रतिवेदन भेजकर इनके ड्राइविंग लायसेंस को निलंबित कराया गया है। इन कार्रवाइयों के पीछे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने का उद्देश्य है।

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने

बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करना या निलंबित करना सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाह व्यवहार को हतोत्साहित करने के लिए एक कठोर उपाय है। यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने सक्रियता से कार्य किया जा रहा है जिसका उद्देश्य सभी सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन कर अपनी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आपका जीवन बहुत कीमती है। नियमों का पालन करें और हादसों से बचें।

Back to top button
error: Content is protected !!