ट्रैक्टर पलटा, चालक की हुई मौत…

सूरजपुर |अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने और उसके चक्के के नीचे दबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है तो दूसरा घायल हो गया है। हादसा जिले के प्रेमनगर विकासखंड स्थित श्यामपुर की है । गांव के ट्रैक्टर में सवार चालक सहित 2 लोग मनिहारीडांड गांव से नागर जुताई कर उमेश्वरपुर की तरफ घर लौट रहे थे। तभी श्यामपुर के नजदीक मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। वहाँ मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुची पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर को उठाकर हटाया गया और उसके नीचे दबे युवक को निकाला गया जिसकी मौत हो चुकी थी,जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।बहरहाल इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।