खेत जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, चालक की हुई मौत

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में खेती किसानी के दिनों में एक दर्दनाक घटना हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुलदुली में धान का रोपाई करने से पूर्व खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया. इसके बाद ट्रैक्टर के केचवील में बल्ली लगाकर निकालने का प्रयास किया जा रहा था. तभी अचानक ट्रैक्टर का सामने का हिस्सा ऊपर उठकर पलट गया. जिसमें चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर सामने से उठा और सीधे चारों चक्का ऊपर हो गया. जिस वजह से ट्रैक्टर में बैठा चालक नीचे दब गया. और चीख पुकार मच गई जिसकी जानकारी लगते ही पूरा गांव खेत के पास एकत्रित हो गया और सभी लोगों ने रस्सी के सहारे भारी मसक्कत के बाद ट्रैक्टर को उठा लिया. लेकिन तब तक दबे युवक की सांसे थम चुकी थी. हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया है।।