तीनों विधानसभा में कुल ८२.०५ प्रतिशत रहा मतदान करोटी मतदान केंद्र में लगभग रात्रि ०९:०० बजे तक जारी रहा मतदान

मतगणना रविवार ०३ दिसम्बर को सुबह 8 बजे से
सूरजपुर १८ नवंबर २०२३/ १७ – नवंबर कि मतदान प्रक्रिया में तीनों विधानसभा प्रेमनगर (०४), भटगांव (०५), प्रतापपुर (०६) के क्षेत्रवासियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। जिसमें सभी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया। कई मतदान केेंद्र में संध्या ०५:०० बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार करोटी मतदान केंद्र में लगभग रात्रि ०९:०० बजे तक जारी रहा। रविवार ०३ दिसम्बर को सुबह ८ बजे से मतगणना आईटीआई कॉलेज पर्री में प्रारंभ होगी। प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार तीनों विधानसभा में कुल ५,७८,७२२ (८२.०५ प्रतिशत) मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। जिसमें पुरुष २,९१,१३५ महिला २,८७,५८६ मतदाताओं ने वोटिंग में अपनी सहभागिता प्रदर्शित की। विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (०४) में ८०,८४ प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें ९६७८९ पुरुष मतदाता एवं ९४८५५ महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र भटगांव (०५) में ८१,८७ प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल ९८०६६ पुरुष मतदाता एवं ९५७ ३९ महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक प्रतापपुर (०६) में ८३,४५ प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें ९६२८० पुरुष मतदाता एवं ९६९९२ महिला मतदाताओं ने मतदान किया।