केतकी भूमिगत कोयला खदान में आज जोबगा गांव के ग्रामीण ताला जड़कर धरना प्रदर्शन करते नजर

ग्रामीणों ने ताला जड़कर किया 5 घण्टे तक प्रदर्शन,, बैठक कर समाधान के आश्वासन पर ग्रामीण हुए शांत

सूरजपुर –जिले के केतकी भूमिगत कोयला खदान में आज जोबगा गांव के ग्रामीण ताला जड़कर धरना प्रदर्शन करते नजर आए,दरअसल एसईसीएल विश्रामपुर के अंतर्गत जोबगा क्षेत्र में भूमिगत कोयला खदान लगभग दो दशक से संचालित है,, ऐसे में ग्रामिणों का आरोप है की क्षेत्र में कोयला खदान के कारण जलस्तर समाप्त हो चुका है,, गांव में सभी बोरवेल हैंडपंप ड्राई हो चुके है,गांव का विकास खत्म हो गया है,जहा वर्षो से कोयला खदान प्रबंधन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है,, लेकिन उदासीनता के कारण आज आन्दोलन किया जा रहा है वही दूसरे अधिग्रहित गांवो की तरह नौकरी और मुआवजा की भी मांग करते ग्रामीण नजर आए, ऐसे में मौके पर राजस्व अमला पहुंच ग्रामीणों को समझाइश दिए,जहां गुरुवार को एसईसीएल प्रबंधन से बैठक कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया,,वही पांच घण्टे के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन स्थगित किया,,

Back to top button
error: Content is protected !!