युवा कांग्रेस प्रेमनगर उपाध्यक्ष ने समस्त छात्रावासों में पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने की मांग की

सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर पीजी कॉलेज के छात्रावासों सहित आसपास के समस्त छात्रावासों में पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कलेक्टर को बताया कि नए शैक्षणिक सत्र की सुरुवात होने को है ऐसे में जिले के आसपास के अधिकांश छात्र-छात्राएं जिला मुख्यालय में आकर पढ़ाई करने को आतुर रहते है,लेकिन दूरस्थ आँचल से आने वाले छात्र-छात्राओं के पास यहां रहने की एकमात्र व्यवस्था छात्रावाश ही होती है । ऐसे में सूरजपुर शहरों के विभिन छात्रावाशो में स्टाफों की समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं को काफी समस्या होती है जिसके कारण छात्र पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई नही कर पाते है । छात्रावाश में छात्र-छात्राएं जिले के दूरस्थ क्षेत्रो से आकर पढ़ाई करते है ,ऐसे में उनके पास यहां रहने का विकल्प एकमात्र छात्रावाश ही होता है ऐसे में अगर छात्रावाश में ही पर्याप्त व्यवस्था नही होगी तो निश्चित रुप से बाहर से आकर छात्रावाश में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी समस्याओ से होकर गुजरना पड़ेगा ।
सुरजपुर जिले के अग्रणी महाविद्यालय रेवती रमण मिश्र पीजी कॉलेज में दूरस्थ क्षेत्रो से छात्राएं आकर पढ़ाई करते है ,वे छात्राएं महाविद्यालय के छात्रावाश में ही रहकर पढ़ाई करती है ,किंतु छात्रावाश में पर्याप्त स्टाफ की कमी होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। सुरजपुर महाविद्यालय के छात्रावाश में रात्रि ड्यूटी के लिए स्टाफ नही है,ऐसे में वहां रहने वाली छात्राओं को काफी समस्या होती है,साथ ही वहां छात्राओं को सबको खुद ही अपना-अपना खाना ,नास्ता,बनाकर खाना पड़ता है ,ऐसे में उन्हें पर्याप्त पढ़ाई करने का समय नही मिल पाता है इसी तरह की समस्याए लगभग शहरों के अधिकांश छात्रावाशो में है!
उन्होंने इन समस्त समस्याओं को देखते हुए सुरजपुर महाविद्यालय छात्रवासों सहित आसपास के समस्त छात्रावाशो में पर्याप्त स्टाफों की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और वे अच्छे से ध्यान केंद्रीत कर पढ़ाई कर सके!