नगर सीमा से लगे ग्राम सरनापारा में आज मालवाहक ट्रेन से टकराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई

मालवा ट्रेन से कटकर गई युवक की जान….
सूरजपुर:- नगर सीमा से लगे ग्राम सरनापारा में आज मालवाहक ट्रेन से टकराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवक नगर के मिश्रागली का 23 वर्षीय शिव प्रसाद देवांगन पिता महेश देवांगन बताया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान करा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया है। बताया गया है की मृतक शिव प्रसाद रेलवे पटरी पर बैठा हुआ था इसी दौरान मालवाहक ट्रेन आ गई जिसके चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत जो गई।