बदला आबाँ केन्द्रो का समय,अब 7 से 9 बजे तक होगा संचालन

सूरजपुर

छ.ग. द फाँलो न्यूज सूरजपुर। नौतपा के बाद से ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी के कारण आम लोगो का जीना मुहाल हो गया है. लोगो की दिन चर्या अस्त व्यस्त हो गईं है, भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग पहले ही लोगों से बिना काम के घर से ना निकलने की अपील कर चुका है। वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब सुबह 9 बजे तक ही खुले रहेंगे। पहले सभी केंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलते थे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैलसा लिया है।

प्रदेश के 21 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिले के कुछ क्षेत्रों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है।

प्रदेश में सबसे गर्म रहा रायगढ़

शुक्रवार के तापमान की बात की जाए तो रायगढ़ जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा है। रायगढ़ में 47.3 डिग्री सेल्सियस, मुंगेली में 46.9, बिलासपुर में 46.8, राजनांदगांव में 46.4, दुर्ग में 46.2, महासमुंद 46.1, बालोद में 45, कोरबा में 44, बलरामपुर में 44.2, पेंड्रारोड में 43.8, सूरजपुर 43.6, बीजापुर 43.1, अम्बिकापुर में 42.8, दंतेवाड़ा में 42.8, सरगुजा में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!