हिन्दू नववर्ष पर एकल अभियान द्वारा तिलकोत्सव शोभा यात्रा

सूरजपुर।एकल अभियान भाग उत्तर छत्तीसगढ़ के अंचल सूरजपुर में हिन्दू नव वर्ष के मौके पर तिलकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।नगर के पंचमंदिर में इसका कार्यक्रम का अनु प्रचारिक उद्घाटन हुआ तत्पश्चात नगर के राम मंदिर होते हुए पूरे नगर में भ्रमण व हनुमान मंदिर में इसका समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राम-लक्ष्मण की झांकी एवं एकल अभियान के आचार्य एवं आचार्य भाई बहनों ने बड़े ही उत्साहवर्धन से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम का आयोजन में अंचल समिति एवं अंचल महिला समिति का सराहनीय योगदान रहा ।यह कार्यक्रम पूरे भारत में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हो रहा है मुख्य उद्देश्य है कि माथे पर तिलक और हिंदुओं का भगवा ध्वज घर में होना चाहिए इसका प्रचार प्रसार हेतु संगठनात्मक तरीके से इसका बड़े जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।बीते दिवस रामानुजनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आज सूरजपुर ज़िले के विभिन्न नगरों में अनेकों लोगों को तिलक लगाया गया एवं हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में सभी को याद दिलाएगा। इस कार्यक्रम में अंचल समिति हरिदास अग्रवाल,राजेन्द्र अग्रवाल, मुकेश गर्ग अंचल महिला समिति से लता गोयल हेमलता गुप्ता रेखा गोयल शकुंतला जिंदिया सहित अन्य महिला समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे वरिष्ठ कार्यकर्ता में राजेश साहू तान सिंह सिदार बोधराम प्रजापति रामेश्वर यादव कृष्णा राम सुंदरलाल सिंह सहित सभी संच के संच प्रमुख एवं संच व्यास एवं विभिन्न गांव से आचार्य एवं आचार्य भाई-बहन सम्मिलित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!