विद्यालय में छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए टाई वं बेल्ट का किया गया वितरण

सूरजपुर – निजी स्कूलों की तर्ज पर अब माध्यमिक शाला पतरापाली के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी टाई और बेल्ट लगाकर स्कूल पढ़ने जाएंगे। स्कूल के शिक्षको ने आपस में पैसे जमाकर बच्चों के लिए टाई और बेल्ट खरीदकर बच्चों को वितरित किया। विकासखण्ड रामानुजनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतरापाली में छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए टाई और बेल्ट का वितरण किया गया। स्कूल के शिक्षक योगेश साहू ने बताया कि उनके यहां 85 विद्यार्थी हैं। स्टाफ से कलेक्शन करके विद्यार्थियों के लिए प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर टाई व बेल्ट उपलब्ध कराई गई है। बेल्ट पर स्कूल का नाम, डाइस कोड सहित समग्र शिक्षा का मोनो बना हुआ है। इस बेल्ट, टाई को स्कूल ड्रेस के साथ छात्र छात्रायें उमंग के साथ पहनकर स्कूल आएंगे। इससे वह खुद को प्राइवेट स्कूल के छात्रों से कम नहीं समझेंगे और उनमें आत्मविश्वास आएगा। इस मौके पर प्रधान पाठक बी आर हितकर, संकुल समन्वयक जीडी सिंह, महेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार यादव, अनीता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जयसवाल, सरिता सिंह सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!