एएसआई माधव सिंह की रिश्वत का मामला सामने आने के बाद, हटाये गए टीआई….राजेन्द्र साहू बनें नया प्रभारी

 

सूरजपुर – सूरजपुर – रामानुजनगर में रिश्वत का मामला सामने आने के बाद यहां के टीआई को हटा दिया गया है।ज्ञात हो कि दो दिन पहले रामानुजनगर थाने में पदस्थ एक एएसआई माधव सिंह वं उसके एक दलाल को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। मारपीट के एक मामले में एएसआई हत्या के प्रयास की धारा जोड़ने के नाम पर 30 हजार रुपए मांग रहे थे।जिसकी शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है।अब यहां पदस्थ टीआई प्रकाश राठौर को यहां से हटा दिया गया है उनकी जगह पर राजेन्द्र साहू को नया प्रभारी बनाया गया है।इसी तरह यहां के एक आरक्षक को भी हटाया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!