नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों हेतु तीन दिवसीय आधारभूत
प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन...

सूरजपुर। जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए 15 जुलाई से 17 जुलाई तक जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) सूरजपुर में तीन दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन वं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में हुआ।इस कार्यशाला में जनपद पंचायत भैयाथान एवं ओड़गी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज व्यवस्था, स्थानीय शासन की कार्यप्रणाली, विकास योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन, तथा उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत एडवांस इंडेक्स, मनरेगा, वित्त आयोग की मार्गदर्शिका, लेखा प्रबंधन, सोशल ऑडिट, पारदर्शिता एवं जवाबदेही जैसे विषयों पर व्याख्यान वं समूह चर्चाएं आयोजित की गईं। केस स्टडी और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रशिक्षण को अधिक रोचक वं प्रभावशाली बनाया गया। प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें पंचायत संचालन की तकनीकी एवं प्रशासनिक जानकारी मिली, जिससे वे अधिक उत्तरदायी एवं दूरदर्शी नेतृत्व देने में सक्षम होंगे। जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन एवं पंचायत विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यशाला में उप संचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा), डीपीएम (आरजीएसए) एवं डीपीआरसी के संकाय सदस्य द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।यह प्रशिक्षण कार्यशाला पंचायतों को अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं जनहितैषी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुई है, जो भविष्य में ग्रामीण विकास एवं लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी।