केंद्र सरकार के बजट पर इनकी रही यह प्रतिक्रिया

नौकरी, निवेश, किसान, युवा, महिला कल्याण को समर्पित बजट-बाबूलाल

सूरजपुर – केंद्रीय बजट प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने इस बजट को नई नौकरियों का सृजन करने वाला, निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने वाला, किसान युवा और महिला कल्याण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाला बजट बताया है। श्री अग्रवाल ने कहा यह बजट अर्थव्यवस्था के हर पहलू को छूता है एक तरफ सरकार ने बजट के आकार में ऐतिहासिक वृद्धि की है, सरकार द्वारा किए जानेवाले खर्च को बढ़ाकर लोगों की जेब में पैसे डालने का काम किया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि सरकार के लगातार अपने बजट के आकर को बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है ये निर्णय देश के आर्थिक विकास को नई संभावनाएं दे रहा है। ये बजट देश के नागरिकों और देश के सुनहरे भविष्य का बजट है। उन्होंने कहा मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपने बजट में सारी आर्थिक चुनौतियों को चुनौती देते हुए देश के नागरिकों को फायदा देने के साथ देश को बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के प्रावधान करने में सफलता हासिल की है। श्री अग्रवाल ने कहा बजट के प्रावधानों में ऐसा मिश्रण कम हो देखा जाता है जहां एक तरफ गरीबी कम करने के उपाय हो तो दूसरी तरफ मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने की भी बात हो। किसानों को मदद करने के प्रावधान के साथ साथ, अगले 5 सालो में युवाओं के लिए नए 4 करोड़ रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान ऐतिहासिक है। श्री अग्रवाल ने कहा महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान, आधारभूत संरचना के लिए 11 लाख करोड़, गांव के लिए 2 लाख 63 हजार करोड़ का प्रावधान,1 लाख से कम सैलरी वाले लोगो को आर्थिक मदद जैसे प्रावधान देश के लोगो के सपनो को साकार करेंगे।

मंहगाई से त्रस्त जनता पर पड़ रही दोहरी मार

मोदी सरकार की तीसरी पारी में आम जनता के लिए कर राहत की उम्मीद के विपरीत यह बजट निराशाजनक रहा जी एस टी में दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं पर कर में कोई रियायत नहीं मिली जिससे मंहगाई से त्रस्त जनता पर दोहरी मार पड़ रही है। क़ानून में कुछ बदलाव स्वागतेय हैं किन्तु इनपुट टैक्स क्रेडिट एवं रिटर्न में लिपिकीय त्रुटि सुधार हेतु कोई प्रावधान नहीं दिया जाना करदाताओं के साथ सीधा छल है भारत में जी एस टी क़ानून विश्व का एकमात्र ऐसा क़ानून है जिसमे करदाता को त्रुटि सुधार का कोई अवसर नहीं है। आयकर स्लेब में कोई बदलाव नहीं है जो की छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए कष्टकारी है। आम जनता निम्न मध्यमवर्गीय के लिए इस बजट में ऐसा कुछ नहीं है जिसे लोक कल्याणकारी कहा जा सके।

राम कृष्ण ओझा उपाध्यक्ष छ. ग. टैक्स बार कौन्सिल रायपुर छतीसगढ़

युवाओं, महिलाओं, अन्नदाताओं की जिंदगी बदलने वाला बजट-शशि तिवारी..रोजगार, इंफ्रा, सुरक्षा, गरीब कल्याण सभी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बजट

केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला मिडिया प्रभारी शशि तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में किए गए प्रावधानों का स्वागत किया है। श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट गांव, गरीब, किसान, युवा महिलाओं के सर्वतोमुखी विकास का एक नया अध्याय लिखेगा। श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के रोजगार और कोशल उन्नयन एक लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है और नए रोजगार पर २ लाख करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ केंद्र सरकार ने युवा प्रतिभाओं की पूरी चिंता की है। ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए, कृषि क्षेत्र में उन्नति के लक्ष्य और सिंचाई के लिए 11,500 करोड़ रुपए का प्रावधान करते हुए 109 फसलों पर फोकस करने के साथ-साथ दलहन, तिलहन और सब्जी की पैदावार पर नई घोषणाएं करके अन्नदाताओं की खुशहाली का पक्का इंतजाम करने के लिए प्रभानमंत्री श्री मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है। जनजातीय उन्नत् ग्राम अभियान की शुरुआत का संकल्प केंद्र सरकार की आदिवासियों के उत्थान की प्रतिवद्धता को व्यक्त करता है, जिससे देशभर के 63 हजार गांवों के 5 करोड़ आदिवासी लाभान्वित होंगे। गरीबी के लिए जहां मुफ्त राशन योजना जारी रखने की घोषणा की गई है, वहीं महिलाओं के उत्थान और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान कर के केंद्र सरकार ने मातृ शक्ति का वंदन किया है। उन्होंने टीडीएस के नियमों को सरल करने, आयकर में टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव और स्टैंडर्ड डिडक्शन में की गई बढ़ोत्तरी का स्वागत किया और कहा कि अमृतकाल का यह बजट हर मायने में संतुलित और महत्वपूर्ण है।

चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से डरा हुआ बजट-.सुभाष

मोदी 3.0 का बजट सिर्फ़ एक कोरा कागज, ना स्वास्थ्य के लिए, ना किसानों के लिए, ना युवा के लिए, ना महंगाई कम करने के लिए इस बजट में कुछ है अब देश में मोदी की गारंटी फेल होती दिख रही है। प्रधान मंत्री मोदी सिर्फ़ अपनी कुर्सी बचाने के लिए नायडू और नीतीश कुमार को रिझाने वाले बजट देश के सामने लाए है।

अमृतकाल विजन-2047 विकसित भारत के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा-अजय

मोदी सरकार 3.0 कार्यकाल में पहला आम बजट पेश हो गया है। जिसमें किसानों, महिलाओं और युवओं के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। वहीं इनकम टैक्स के न्यू रिजीम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बजट को लेकर भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल(अज्जू) ने अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि “अमृतकाल विजन-2047” की स्पष्ट झलक देखने को मिल रही है। विकसित भारत के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आगे बताया कि, देश के गरीब, युवा, किसान, महिलाओं और विकास पर केंद्रित यह बजट छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी होगा। राज्य के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण फैसले इस बजट में लिए गए हैं। इन घोषणाओं को हमारी विष्णुदेव सरकार राज्य में तेजी से लागू करेगी। ताकि छत्तीसगढ़ के लोगों को इसका जल्द से जल्द लाभ मिल सके। बजट में गरीब और अन्नदाता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने की बात कही गई है। इससे छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा मिलेगी। साथ ही, 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी और 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा बजट से छत्तीसगढ़ के किसानों को वित्तीय सुरक्षा और कृषि के लिए आवश्यक संसाधन मिलेंगे।छत्तीसगढ़ को इस बजट से विभिन्न क्षेत्रों में लाभ मिलेगा शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बजट में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!