वर्षो से जमे हुए थे ये बाबू अंगद की पैर की तरह ACB की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

सूरजपुर। जिले में सूरजपुर तहसील कार्यालय में एसीबी ने छापा मारा है। इस दौरान अफसरों ने बड़े बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को ACB की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पीड़ित से बाबू ने जमीन नामांतरण के एवज में 25 हजार रुपये मांगे थे। मामले में आरोपी बाबू से बंद कमरे में ACB की टीम पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केशवनगर निवासी धनेश्वर पैकरा का पुत्र के नाम जमीन थी। पुत्र की मृत्यु होने पर वह उस भूमि का नामांतरण अपने नाम से करना चाह रहा था। जिसके लिए वह तहसील कार्यालय में पहुचकर तहसील के बाबू से मिला। नामांतरण के लिए सूरजपुर तहसील कार्यालय में इसके एवज में एक लाख रुपये की मांग पदस्थ बाबू जुगेश्वर राजवाड़े ने की थी। लेकिन यह सौदा 25 हजार रुपये में तय हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो से करने पर पुष्टि होने पर आज एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय में दबिश देकर 25 हजार रुपये लेते तहसील के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायलय पेश कर जेल भेज दिया है।

वर्षो से जमे हुए थे ये बाबू

अंगद की पैर की तरह वर्षो से तहसील कार्यालय में जाने जुगेश्वर राजवाड़े का कुछ दिनों पूर्व एसडीएम कार्यालय में स्थानांतरण हुआ था लेकिन अपनी पहुँच सोर्स लगाते हुए फिर से अपने पूर्व के स्थान पर आ गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!